Friday, September 14, 2018

प्राइम टाइम : कैसे बड़े क़र्ज़दार हो जाते हैं देश से फ़रार | Vijay Mallya News



Vijay Mallya News | बहुत से लोग Vijay Maliya के भारत परित्याग प्रकरण को लेकर परेशान हैं. भारत की तमाम सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुज़रते हुए विजय माल्या ने जिस तरह से भारत का परित्याग किया है वह इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि उनके पहले और उनके बाद भी कई लोगों ने भारत का परित्याग किया है. विजय माल्या के पहले जतिन मेहता और ललित मोदी जा चुके थे. ललित मोदी दूसरे मसले में बाहर हैं. विजय माल्या के बाद नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भारत से चले गए. इन सब पर भारतीयों बैंकों से लिए गए कर्ज़ नहीं लौटाने के आरोप हैं. यह कार्यक्रम भारत के उन लाखों किसानों की याद मे है जो मामूली कर्ज़े के कारण आत्महत्या कर बैठे. काश उनके पास सूटकेस होता, पासपोर्ट होता तो वे कम से कम जान न देते बल्कि और लोन लेते रहते हैं और लोन लेते रहते हैं |  NDTV News | Prime Time | Ravish Kumar





No comments:

Post a Comment

Search This Site

You may also like